NCERT Solutions for Class 2 Hindi सूरज जल्दी आना जी


BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 2
SubjectHindi
ChapterNCERT Solutions for Class 2 Hindi सूरज जल्दी आना जी
Chapter NameChapter 13 सूरज जल्दी आना जी
CategoryNCERT Solutions

सूरज जल्दी आना जी

एक कटोरी, भर कर गोरी

धूप हमें भी लाना जी।

सूरज जल्दी आना जी।

 

जमकर बैठा यहाँ कुहासा

आर-पार न दिखता है।

ऐसे भी क्या कभी किसी के

घर में कोई टिकता है?

सच-सच जरा बेताना जी।

सूरज जल्दी आना जी।

 

कल की बारिश में जो भीगे।

कपड़े अब तक गीले हैं।

क्या दीवारें, क्या दरवाजे

सब-के-सब ही सीले हैं।

छोड़ो आज बहाना जी।

ना-ना ना-ना ना-ना जी।

सूरज जल्दी आना जी।।

Pdf-images-0Pdf-images-1Pdf-images-2Pdf-images-3