Get in Detail NCERT Solutions for Class 2 Hindi ऊँट चला
ऊँट चला, भई ऊँट चला
हिलता डुलता ऊँट चला।
इतना ऊँचा ऊँट चला
ऊँट चला, भई ऊँट चला।
ऊँची गर्दन, ऊँची पीठ
पीठ उठाए ऊँट चला।
बालू है, तो होने दो।
बोझ ऊँट को ढोने दो।
नहीं फँसेगा बालू में
बालू में भी ऊँट चला।
जब थककर बैठेगा ऊँट
किस करवट बैठेगा ऊँट?
बता सकेगा कौन भला
ऊँट चला, भई ऊँट चला।