NCERT Solutions for Class 5 Hindi Rimjhim (रिमझिम) Chapter 3 खिलौनेवाला
This page is prepared and created by HT experts and consists of NCERT Solutions for Class 5 Hindi Rimjhim (रिमझिम) Chapter 3 खिलौनेवाला. All the questions asked in the NCERT textbook are solved as per the CBSE recommendation. Before solving the Chapter 3 खिलौनेवाला make sure you must read the chapter. Questions asked in Chapter 3 खिलौनेवाला are from the NCERT textbook, do read chapter Chapter 3 खिलौनेवाला. Check out the NCERT Solutions for class 5 Hindi Rimjhim.
Find below a free pdf of NCERT Solutions for Class 5 Hindi Rimjhim (रिमझिम) Chapter 3 Khilonewala (खिलौनेवाला)
कविता और तुम
Q 1. तुम्हे किसी-न-किसी बात पर रूठने के मौके तो मिलते ही होंगे-
(क) अक्सर तुम किस तरह के बातों पर रूठती हो?
उत्तर- जब हमे कोई डांट देता है यो हमारी मनपसंद वस्तु नहीं देता तो हम रूठ जाते हैं|
(ख) माँ के अलावा घर में और कौन – कौन है जो तुम्हे मानते हैं?
उत्तर- घर में माँ के आलावा पिताजी, दादाजी-दादीजी और बड़े भाई-बहन हमें मना लेले हैं|
Q 2. हम ऐसे कई त्योहार मनाते हैं जो बुरे पर अच्छाई की जीत पर बल देते हैं| ऐसे त्योहार के बारे में उनसे जुड़ी कहानियों के बारे में पता करके कक्षा में सुनाओ|
उत्तर- जो बुरे पर अच्छाई की जीत का प्रमुख त्योहार दशहरा है| जो भगवान श्रीराम की रावण पर जीत का प्रतिक है|
Q 3. तुमने रामलीला के जरिए या फिर किसी कहानी के जरिए रामचन्द्र के बारे में जाना-समझा होगा। तुम्हें उनकी कौन-सी बातें अच्छी लगीं?
उत्तर: अपने माता-पिता के प्रति उनकी आज्ञाकारिता मुझे सबसे अच्छी लगी। इसके अतिरिक्त और भी कई गुण उनमें थे जो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, जैसे-उनका उच्च आदर्श, उनका त्याग, उनका धैर्य, उनकी कर्तव्यपरायणता आदि।
Q 4. नीचे दिए गए भाव कविता की जिन पंक्तियों में आए हैं, उन्हें छाँटो
(क) खिलौनेवाला साड़ी नहीं बेचता है।
(ख) खिलौनेवाला बच्चों को खिलौने लेने के लिए आवाजें लगा रहा है।
(ग) मुझे कौन-सा खिलौना लेना चाहिए-उसमें माँ की सलाह चाहिए।
(घ) माँ के बिना कौन मनाएगा और कौन गोद में बिठाएगा।
उत्तर:
(क) कभी खिलौनेवाला भी माँ क्या साड़ी ले आता है।
(ख) नए खिलौने ले लो भैया जोर-जोर वह रहा पुकार।
(ग) कौन खिलौने लेता हूँ मैं तुम भी मन में करो विचार।
(घ) तो कौन मना लेगा कौन प्यार से बिठा गोद में मनचाही चीजें देगा।
Q 5. ‘मूँगफली ले लो मूँगफली!
गरम करारी टाइम पास मूँगफली!’
तुमने फेरीवालों को ऐसी आवाज़ें लगाते ज़रूर सुना होगा। तुम्हारे गली-मोहल्ले में ऐसे कौन-से फेरीवाले आते हैं और वे किस ढंग से आवाज़ लगते हैं? उनका अभिनय करके दिखाओ। वे क्या बोलते हैं, उसका भी एक संग्रह तैयार करो।
उत्तर: हम आपको फेरीवालों द्वारा बोले जाने वाली तीन पंक्तियां दे रहे हैं। आप अपने यहाँ आने वाले फेरीवालों की आवाज़ों को सुनो और उनको लिखो। इस तरह अपना संग्रह बनाओ।
1. बढ़िया करारी गोला-गिरी!
मीठी-मज़ेदार गोला-गिरी!
2. दस रुपये के चार, दस रुपये के चार!
मन को भा जाएँ, ऐसे संतरे चार!
3. मीठा रसीला गन्ना ले लो!
फिर न मिलेगा गन्ना ले लो!
(नोट: इस प्रश्न का उत्तर छात्र स्वयं करें।)
खेल-खिलौने
Q 6. (क) तुम यहाँ लिखे खिलौनों में से किसे लेना पसंद करोगी| क्योँ?
गेंद हवाई जहाज़ मोटरगाड़ी
रेलगाड़ी फिरकीगुड़िया
बर्तन सेटधनुष बाणबल्ला या कुछ औ
उत्तर- मैं इन खिलौनों में से हवाई जहाज़ लेना पसंद करूंगी| क्योंकि मुझे नीले आसमान में हवाई जहाज़ उड़ता हुआ भुत अच्चा लगता है|
(ख) तुम अपने साथियों के साथ कौन-कौन से खेल खेलती हो?
उत्तर- हम अपने साथियों के साथ क्रिकेट, फुटबाल, कैरम, लूडो, चैस, आदि खेल खेलते हैं|
Q 7. खिलौनेवाला शब्द संज्ञा में ‘वाला’ जोड़ने से बना है। नीचे लिखे वाक्यों में रेखांकित हिस्सों को ध्यान से देखो और संज्ञा, क्रिया आदि पहचानो।
- पानवाले की दुकान आज बंद है।
- मेरी दिल्लीवाली मौसी बस कंडक्टर हैं।
- महमूद पाँच बजे वाली बस से आएगा।
- नंदू को बोलने वाली गुड़िया चाहिए।
- दाढ़ीवाला आदमी कहाँ है?
- इस सामान को ऊपर वाले कमरे में रख दो।
- मैं रात वाली गाड़ी से जम्मू जाऊँगी।
उत्तर:
- पान – संज्ञा
- दिल्ली – संज्ञा
- पाँच – विशेषण
- बोलना – क्रिया
- दाढ़ी – संज्ञा
- ऊपर – क्रिया-विशेषण
- रात – संज्ञा
तुम्हारी रामलीला
Q 8. क्या तुमने रामलीला देखी है? रामलीला की किसी एक लघु-कहानी को चुनकर कक्षा में अपनी रामलीला प्रस्तुत करो।
उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर छात्रों को स्वयं ही करना है। इसमें अभिनय करने के लिए कहा गया है। अत: इसे छात्रों को स्वयं ही करना पड़ेगा। हम आपको विषय बता सकते हैं। बच्चे भरत और राम मिलाप पर रामलीला का मंचन कर सकते हैं।
कविता में कथा
Q 9. इस कविता में तीन नाम- राम, कौशल्या और तड़का आए हैं|
(क) ये तीनो नाम किस प्रसिद्ध कथा के पात्र हैं?
उत्तर- यह तीनों नाम रामायण की प्रसिद्ध कथा के पात्र है|
(ख) यहीं रहूँगा कौशल्या मैं तुमको यहीं बनाऊँगा | इन पंक्तियों का कथा से क्या संबंध है?
उत्तर- बच्चा अपनी मां के पास ही रहना चाहता है जबकि श्री रामचंद्र अपनी मां से दूर चले गए थे|
(ग) इस कथा के कुछ संदर्भो की बात कविता में हुई है | अपने आस – पास पूछकर इनका पता लगाओ|
*तपसी यज्ञ करेंगे , असुरों को मैं मार भगाऊगा|
*तुम कह दोगी वन जाने को हँसते -हँसते जाऊगा|
उत्तर- * श्री रामचंद्र ने ऋषि-मुनियों की तपस्या सफल कराने के लिए राक्षसों का वध किया था|
* श्री रामचंद्र अपने माता – पिता के कहने पर खुशी -खुशी 14 वर्ष के वनवास पर चले गए थे|