NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 19 Char Chane (चार-चने) are prepared by our experts and covers all the questions asked in NCERT Textbook Class 1 Hindi with a detailed explanation.
Students can use our NCERT Solutions to prepare the answers to the questions in the exercise. Class 1 Hindi Chapter 19 चार-चने questions answer PDF will help students prepare for this chapter.
Find detail CBSE NCERT Solutions for class 1 Hindi Chapter 19 Char Chane (चार-चने)
चार चने होते तो
Q 1.
चार चने देकर इनसे क्या-क्या करवाया जा सकता है?
उत्तर :
माली – चार चने देकर माली से फूल-पौधों की देखभाल कराई जा सकती है।………..
हलवाई – चार चने देकर हलवाई से जलेबियाँ ली जा सकती हैं।……………..
दीदी – चार चने देकर दीदी के साथ खेलने पार्क में जाया जा सकता है।…………..
दोस्त – “चार चने ‘देकर दोस्त को अपने घर खेलने के लिए बुलाया जा सकता है।…………….
किसने खाया?
चार चने में से
एक चना तोते को खिलाया।
दूसरा चना ‘घोड़े को खिलाया।
तीसरा चना चूहे को खिलाया।
Q 2.
एक चना बच गया, उसे किसे खिलाओगे?
उत्तर :
बचे हुए एक चने को मैं अपने पालतू खरगोश को खिलाऊँगा।