Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh

  • Board
    CBSE
  • Textbook
    NCERT
  • Class
    Class 4
  • Subject
    Hindi
  • Chapter
    Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh
  • Chapter Name
    Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh
  • Category
    NCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 4 Hindi Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh

Find NCERT Solutions for Class 4 Hindi Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh prepared by subject experts of HT as per the requirements of schools. All the questions asked in the NCERT textbook Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh are solved with the right explanation given in Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh.Find chapter-wise NCERT Solutions for class 4 Hindi prepared by HT.

Find detail NCERT Solutions for Class 4 Hindi Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh (पढ़क्कू की सूझ)

कविता में कहानी

Q1. ‘पढ़क्कू की सूझ’ कविता में एक कहानी कही गई है| इस कहानी को तुम अपने शब्दों में लिखो|

उत्तर- इस प्रश्न के उत्तर के लिए ‘कविता-परिचय’ देखिए|

कवि की कविताएँ

Q2. तीसरी कक्षा में तुमने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘मिर्च का मजा’ पढ़ी थी| अब तुमने उन्ही की कविता ‘पढ़क्कू की समझ’ पढ़ी|

(क) दोनों में से कौन-सी कवित पढ़कर तुम्हें ज्यादा मजा आया?

(चाहो तो तीसरी की किताब फिर से देख सकते हो|)

उत्तर- मुझे ‘काबुली वाला की सूझ’ कविता पढ़कर ज्यादा मजा आया|

(ख)तुम्हे काबुली वाला ज्यादा अच्छा लगा या पढ़क्कू? या कोई भी अच्छा नहीं लगा|

उत्तर- मुझे काबुली वाला ज्यादा अच्छा लगा|

(ग) अपने साथियों के साथ मिलकर एक-एक कविता ढूढों| कविताएँ इकट्ठा करके कविता की एक

उत्तर- सभी विद्यार्थी एक-एक कविता ढूँढो और सारी कविताओं को इकट्ठा करके कविता की एक किताब बनाएँ|

मेहनत के मुहावरे

Q3. कोल्हू का बैल ऐसे व्यक्ति को कहते हैं जो कड़ी मेहनत करता है या जिससे कड़ी मेहनत करवाई जाती हैं|

मेहनत और कोशिश से जुड़े कुछ और मुहावरे नीचे लिखें हैं| उनका वाक्यों में इस्तेमाल करो|

*दिन-रात एक करना

*पसीना बहाना

*एड़ी-छोटी का ज़ोर लगाना

उत्तर- *दिन-रात एक करना– नीतू ने डॉक्टर की परीक्षा पास करने के लिएदिन-रात एक करदिया|

*पसीना बहाना– पैसे कमाने के लिएपसीना बहानापड़ता है|

*एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना– मैच जितने के लिए भारतीय टीम नेएड़ी-चोटी का ज़ोर लगादिया|

पढ़क्कू

Q4.

(क) पढ़क्कू का नाम पढ़क्कू क्यों पड़ा होगा?

उत्तर- क्योंकि वह दिन-रात पढता रहता होगा, इसलिए उसका नाम पढ़क्कू पड़ा होगा|

(ख) तुम कौन-सा काम खूब मन से करना चाहते हो? उसके अधर पर अपने लिए भी पढ़क्कू जैसा कोई शब्द सोचो|

उत्तर- मैं चित्र बनाने का काम खूब मन से करना चाहता हूँ| इसके लिए मैं ‘चित्रकार’ कहलाना पसंद करूँगा|

अपना तरीका

Q5. हाँ, जब बाजती नहीं, दौड़कर तनिक पूँछ धरता हूँ?

पूँछ धरता हूँ का मतलब है पूँछ पकड़ लेता हूँ|

नीचे लिखे वाक्यों को अपने शब्दों में लिखो|

(क) मगर बूँद भर तेल सांझ तक भी क्या तुम पाओगे?

उत्तर- मगर शाम तक भी बूँद भर तेल तुम नहीं पा सकोगे|

(ख) बैल हमारा नहीं अभी तक मंतिख पढ़ पाया है|

उत्तर- हमारे बैल ने अभी तक तर्कशास्त्र नहीं पढ़ा|

(ग) सिखा बैल को रखा इसने निश्चय कोई ढब है|

उत्तर- इसने बैल को जरुर कोई तरीका सिखा रखा है|

(घ) जहाँ न कोई बात, वहाँ भी नै बात गढ़ते थे|

उत्तर- जहाँ कोई बात नहीं होती थी, वहाँ भी नै बात बनाने लगते थे|

गढ़ना

Q6. पढ़क्कू नै-नै बातें गढ़ते थे|

बताओ, ये लोग क्या गढ़ते हैं?

उत्तर-

सुनार– गहना

लुहार– लोहे की चीज़े

ठठेरा– बर्तन

कवि– कविता

कुम्हार– मिट्टी के बर्तन

लेखक– कहानी

अर्थ खोजो

Q7. नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ अक्षर्जाल में खोजो-

ढब, भेद, गजब, मंतिख, छल

र्क

शा

स्त्र

म्र

रा

जू

री

मा

धो

रा

का

खा

धो

उत्तर-

ढब– तरीकाभेद– राज़

गज़ब– कमालमांतिख– तर्कशास्त्र

छल– धोखा

Download the pdf of NCERT Solutions for Class 4 Hindi Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh

Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh
Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh
Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh
Chapter 11 Padhakkoo Kee Soojh